एटा। राहगीरों को सर्दी से बचाने के लिए रैन बसेरों में गद्दा, रजाई का किया गया इंतजाम

सर्दी का मौसम है, ऐसे में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। ठंड से बचाने के लिए जरूरतमंद और राहगीरों की व्यवस्था जनपद एटा के अलीगंज पालिका प्रशासन ने 1 सप्ताह पूर्व ही कर ली थी।

एटा (Etah)। सर्दी का मौसम है, ऐसे में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है। ठंड से बचाने के लिए जरूरतमंद और राहगीरों की व्यवस्था जनपद एटा (Etah) के अलीगंज पालिका प्रशासन ने 1 सप्ताह पूर्व ही कर ली थी। पालिका प्रशासन अलीगंज द्वारा नगला पड़ाव स्थित यात्री शेड में रेन बसेरे का निर्माण करा दिया गया। रैन बसेरे में रजाई गद्दा और लेट में बैठने की संपूर्ण व्यवस्था की गई जिससे कि सर्दी के मौसम में पूर्णतया बचाव हो सके।

इसे भी पढे़ं – जल्द भारतीय मार्किट में इंटरनेट की दुनिया में एंट्री कर सकती ये नई कंपनी, देगी सस्ता इंटरनेट

आज से सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू किया है। पालिका के अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया की सर्दी के मौसम को देखते हुए कस्बे के हर चौराहे चौराहे पर अलाव की व्यवस्था कर ली गई है आज से ही हर चौराहे चौराहे पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी को भिजवा दिया जाएगा।

जिसके लिए पालिका प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है किसी भी तरीके की कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी कस्बे में किसी भी व्यक्ति को ठंड से परेशानी न झेलनी पड़े उसके लिए रैन बसेरे का इंतजाम किया है किसी भी राहगीर को रात ठंड के मौसम में न गुजारने पड़े रैन बसेरे में गद्दा रजाई का भी इंतजाम कराया गया है।

Related Articles

Back to top button