एटा: 105 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस, 2 पर निलंबन की हुई कार्यवाही
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर कितने ही निर्देश कियों ना दे रहे हो, लेकिंन ये सरकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नही ले रहे है।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार और लापरवाही को लेकर कितने ही निर्देश कियों ना दे रहे हो, लेकिंन ये सरकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नही ले रहे है।
ताजा मामला जनपद एटा में देखने को मिला है जहां जिले में 105 सचिवों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसके चलते एटा जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण 8 ब्लॉकों के 105 सचिवों को नोटिस जारी करते 3 दिन में स्पष्टी करण मांगा है।
वहीं दो सचिवों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की बात भी कही है। वही DPRO ने बताया है कि अगर 3 दिन में नोटिस का जबाब न मिलने पर उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। आपको बता दें कि एक ओर तमाम पंचायतों में पंचायत भवन नहीं है, तो दूसरी ओर जहां है उन पंचायत भवनों की हालत जर्जर है।
उपनिदेशक पंचायत अलीगढ़ मंडल ने जूम एप के माध्यम से सभी सचिवों को निर्देश दिए थे कि पुराने बने हुए पंचायत भवनों को मरम्मत 25 जुलाई तक का कराना सुनिश्चित करें। मरम्मत कार्य में फर्श पर टाइल्स प्लास्टर खिड़की दरवाजे महिला पुरुष अलग-अलग शौचालय पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।
इसके बाद 26 जुलाई से 25 जुलाई तक पंचायत भवनों की जियो टैगिंग होनी थी उसके बाद भी कार्य पूरा होता नहीं दिख रहा जिसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने एटा के 8 ब्लॉकों के कुल 105 सचिवों को नोटिस जारी किए हैं और 2 के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करने की बात कही है।
रिपोर्ट- विकास दुबे एटा
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :