एटा: नहर में तैरता मिला नवजात शिशु का शव
हमारे देश में जन्म देने बाली मां का दर्जा हमेशा ऊंचा माना जाता रहा है। जब वही जन्म देने बाली मां हत्यारिन बन जाये तो उसे कुमाता क्यों न कहा जाए, लेकिन देश ऐसी घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जब माता ही कुमाता बनती है।
हमारे देश में जन्म देने बाली मां का दर्जा हमेशा ऊंचा माना जाता रहा है। जब वही जन्म देने बाली मां हत्यारिन बन जाये तो उसे कुमाता क्यों न कहा जाए, लेकिन देश ऐसी घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जब माता ही कुमाता बनती है। अधिकांशतः इस कुकृत्य को अंजाम या तो बिन ब्याही मां अंजाम दे सकती है या फिर वो सच में कुमाता हो।
ऐसी ही एक घटना जनपद एटा के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र में सामने आई जहां एक बार फिर मां कुमाता बन गई और अपने नवजात बेटे को नहर में फेंक दिया। यों तो औलाद का सुख प्राप्त करने के लिए लोग तमाम मंदिर ,मस्जिद, गुरुद्वारों पर अपना मत्था टेकते है और मिन्नतें करते है की किसी तरह उसे औलाद हो जाये और वह भी औलाद का सुख भोग पाए।
हमें नहीं मालूम कि नहर में तैरता शव किस मासूम का है और इसके मां -बाप कौन हैं और इसका दोष क्या है।इसका दोष सिर्फ है कि इसने अपनी बिन ब्याही मां की कोख से जन्म ले लिया। कौन वो अभागन मां है जिसने इस नवजात की जान ले ली और अपने मुंह पर पुती कालिख को इसे मारकर साफकर लिया।हम इसलिए इसे कालिख कह रहे हैं क्यों।
क्यों कि इस मासूम का जन्म लेना इतना बढ़ा दोष नहीं था जिसकी वजह से इसे इतनी दर्दनाक मौत मिली।अभी तो यह नवाजात सिर्फ जन्म ही ले पाया था अपने अच्छे -बुरे की इसे पहचान भी न हो सकी थी दुनियां में जिंदगी को कैसे जिया जाता है ये सवाल भी इस मासूम के मन मे मौत से पहले जरूर उठे होंगे।
इस मासूम की मौत के जिम्मेदार मां-बाप भी खुलेआम घूम रहे होंगे।जिन्होंने अपने माथे पर लगे कलंक को हमेशा -हमेशा के लिए मिटा दिया।हालांकि पुल में तैरते नवाजात की सूचना जैसे ही इलाका पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर । अब सवाल ये है कि कानून के लंबे हाथ इस मासूम की हत्यारन मां के गिरेबान तक पहुंच पाएंगे या नहीं।या फिर थाने के दफ्तर में ये कहानी एक फाइल का रूप लेकर सिमट कर रह जाएगी।
रिपोर्ट-विकास दुबे
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :