शामली : वीर शिरोमणि भारतेश्वर पृथ्वीराज चौहान जी की समाधि व मूर्ति स्थापना हेतु किया गया पंचायत का आयोजन

पंचायत की अध्यक्षता फरजन्दा चौहान निवासी कुंडा व संचालन उग्रसिहं चौहान के द्वारा किया गया पंचायत में चौबीसी के हिंदू व मुस्लिम, राजपूत बंधुओं ने वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की समाधि व मूर्ति स्थापना हेतु अपने- अपने विचार रखें।

आपको बता दें कि शामली जनपद के चौसाना कस्बा में रविवार को हिंदू-मुस्लिम राजपूत समन्वय समिति चौहान चौबीसी के बैनर तले एक पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता फरजन्दा चौहान निवासी कुंडा व संचालन उग्रसिहं चौहान के द्वारा किया गया पंचायत में चौबीसी के हिंदू व मुस्लिम, राजपूत बंधुओं ने वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान की समाधि व मूर्ति स्थापना हेतु अपने- अपने विचार रखें।

जहां पर सभी वर्गों के लोगों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि इस समाधि स्थल पर हिंदू मुस्लिम एकता को बरकरार रखने के लिए हर वर्ष विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा। जिससे आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा साथ ही समाज की अनेक कुप्रथा व भेदभाव को दूर करने में मदद मिलेगी जिसकी आज समाज को अति आवश्यकता है।

हिंदू , मुस्लिम व राजपूतों के छात्र- छात्राओं को उच्च व तकनीकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा पंचायत द्वारा निर्णय लिया कि आए दिन समाज में हो रहे आपसी झगड़े व ईर्ष्या को दूर करने के लिए भी कार्य किया जायेगा

रिपोर्ट – लोकेंद्र कुमार

Related Articles

Back to top button