मिर्जापुर : पर्यावरण संरक्षण को लेकर एकल अभियान व ग्राम स्वराज मंच की ओर से निकाली गयी जागरुकता पदयात्रा

मिर्जापुर के ग्राम टेडुआ स्थित सिचाई डाक बगला मे एकल अभियान व ग्राम स्वराज मंच की ओर से बृक्षारोपण जागरुकता पदयात्रा, सभा व वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर एकल अभियान व ग्राम स्वराज मंच की ओर से सभा के बाद पौधरोपण तथा बृक्षारोपण जागरुकता पदयात्रा निकाल पर्यावरण के लिए किया जागरुक।

मिर्जापुर के ग्राम टेडुआ स्थित सिचाई डाक बगला मे एकल अभियान व ग्राम स्वराज मंच की ओर से बृक्षारोपण जागरुकता पदयात्रा, सभा व वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैनर पोस्टर व तख्ति लेकर पदयात्रा मे चल रहे लोग नारा लगाते हुए पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरुक किया।

पण्डित राम अधार शास्त्री ने कहा कि मानव की गलती के फलस्वरूप तमाम आपदा का सामना करना पड़ रहा है। हमे प्रकृति का सहयोग करना चाहिए। पर्यावरण की रक्षा पौधरोपण व हवन यज्ञ का आयोजन करके करना है।

ग्राम स्वराज मंच के जिलाध्यक्ष विजय प्रजापति ने कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति को अपने जीवन मे एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। ग्राम संगठन के अध्यक्ष कैलाश योगी ने बताया कि तुलसी का पौधा चौबीस घण्टा आक्सीजन देता है।

अंचल अभियान प्रमुख ज्योति नारायण ने आगन्तुक अतिथियो अंचल प्रमुख, संच प्रमुख एकल अभियान की अध्यापिकाओ का आभार व्यक्त किया। बृक्षारोपण जागरुकता पदयात्रा टेडुआ से चलकर सिकिया नरायनपुर, बैकुण्ठपुर होते हुए डाक बंगला टेडुआ मे समापन किया गया।

इस दौरान शमशेर बहादुर सिह, बाबाराम, रवि मौर्या, विजय प्रजापति, ज्योति नारायण, कैलाश योगी, राम अधार शास्त्री, मालिक राम, अरविन्द, आशा देवी, रंजना, ऊषा देवी, आदि तमाम लोग साथ चल रहे थे।

रिपोर्टर – राजेश कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button