इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO के 2000 पदों पर निकली भर्ती, स्नातक डिग्री धारक ऐसे करें आवेदन

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) मे एसआईसी की 2000 पदों पर भर्ती निकाली है। आईबी ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस (ACIO) ऑफिसर-ग्रेड-II/एग्जीक्यूटिव के दो हजार पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

शैक्षणिक योग्यता 
इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में एसआईओ के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्रसीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

आवेदन फीस
सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपए, जबकि एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी।

चयन प्रक्रिया
आईबी में चयन-1 एग्जाम, टीयर-2 एग्जाम और इंटरव्यू में के आधार पर होगा। सबसे पहले उम्मीदवार को टीयर-1 परीक्षा देनी होगी जोकि 100 अंकों की होगी। इसमें उतीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को टीयर-2 की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह 50 अंकों की परीक्षा होगी। टीयर-2 में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 100 अंकों का होगा।

Related Articles

Back to top button