कोरोना के चलते अगर आप बैठें हैं घर पर तो आने वाली इन वेब सीरीजों का लीजिये मज़ा
corona virus-कोरोना वायरस ने लोगों के दहशत पैदा कर दिया है। चाहें वो आमआदमी हो या कोई सेलिब्रिटी ही क्यों न हो।
सब कोरोना से बचने के लिए अपने आप को कोशिश कर रहे है। सरकार इसे महामारी घोषित कर दिया हैं।
इन सब को ध्यान में रखते हुए सरकार नेे मॉल, जिम और सिनेमाघरों को बंद रखने का आदेश दिया है
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अगर आप भी घर में हैं और बोर हो रहे हैं तो हम आपको बताते हैं
इस बीच कौनसी वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
मस्का: 20 मार्च
यह फिल्म सपनों की दुनिया की सैर कराती है। इस फिल्म में एक जवान लड़का है,
जो फिल्मों का बड़ा कलाकार बनने के सपने देखता है। उसके संघर्ष के समय में ही एक लड़की उसकी जिंदगी में आती है,
और दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। यहीं से शुरु होती है इनकी कहानी।
स्टेट ऑफ सीज : 26/11, 20 मार्च (जी5, वेब सीरीज
यह सीरीज जी5 की बहुप्रतीक्षित सीरीजों में से एक है।
इसकी कहानी मुंबई में हुए 26/11 हमले के दौरान एनएसजी कमांडो की तरफ से हुई कार्यवाही पर आधारित है।
इस कहानी को संदीप उन्नीथन की लिखी किताब ब्लैक टॉरनेडो से ली गई।
इस कहानी का निर्माण अभिमन्यु सिंह ने किया है। इस धमाकेदार वेब सीरीज में अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
लेडीज अप: 27 मार्च
नेटफ्लिक्स ने इस नए शो को सिर्फ महिलाओं के लिए बनाया है। इस शो में प्रशस्ति सिंह, कनीज सुरका, सुप्रिया जोशी और निवेदिता प्रकाशम अपनी मजाकिया कहानियों से लोगों को हसाएंगी।
इंजीनियरिंग गर्ल्स सीजन 2, मार्च के अंत में
पहला सीजन हिट होने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां मग्गू, साबू और कियारा के साथ इसका दूसरा सीजन वापस आ रहा है।
इस सीजन में इन तीनों सहेलियां का रिश्ता अब एक नया मोड़ लेगा।
इस सीरिज में सेजल कुमार, बरखा सिंह और कृतिका अवस्थी मुख्य भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ःबाहुबली’ फेम ऐक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी ने खुलासा किया अपने और प्रभास के रिश्तों का
काली 2, 27 मार्चः
‘काली’ का पहला सीजन सिर्फ बंगाली भाषा में ही रिलीज हुआ था।
निर्माताओं ने पहले दिन की सफलता को देखकर इसका दूसरा सीजन हिंदी में भी रिलीज करने की घोषणा की है।
पहले सीजन की अधूरी कहानी इस सीजन में जारी रहेगी।
इसमें पाओली डैम और राहुल बनर्जी के साथ इस नए शो में अभिषेक बनर्जी आदि नए चेहरे शामिल होंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :