ICC की ताजा टी-20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज बने इंग्लैंड के डेविड मलान
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। इस टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को बड़ा फायदा पहुंचा है तो कुछ खिलाड़ियों को इस जारी रैंकिंग में अपना स्थान खोना पड़ा है।
बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर उतरने वाले मलान ने अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 48.71 की औसत से 682 रन बनाए हैं। इसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है। इस 33 वर्षीय बल्लेबाज को जेसन रॉय और बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नियमित तौर पर खेलने का मौका मिला।
मलान ने कहा, ‘मैं जिस तरह का खिलाड़ी हूं, मुझे यह जानना पसंद है कि टीम में मेरी स्थिति क्या है इसलिए मैंने कहा था कि जब आप सीरीज में खेलते हो तो आपको पता होता है कि आपको क्या करना है।’ क्रिकइन्फो के अनुसार उन्होंने कहा, ‘भले ही आंकड़े कुछ कहते हों लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं विराट कोहली या अन्य खिलाड़ियों के करीब भी हूं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :