इंग्लैंड की टीम अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए करेगी पाकिस्तान का दौरा
पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. पाकिस्तान में जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी के संकेत मिले हैं.इंग्लैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों से 2005-06 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है.
2009 में श्रीलंका की टीम बस पर भी आतंकी हमला हुआ. इस हमले के बाद से ही किसी भी बड़ी टीम में 10 साल तक पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज नहीं खेली. हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश के पिछले साल पाकिस्तान का दौरा करने की वजह से वहां क्रिकेट की वापसी की उम्मीदें दोबारा जग गई.
जो रूट और उनकी टीम को 2022 में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है. लेकिन कोरोना वायरस के कहर के बीच पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया है. इसलिए अब पाकिस्तान चाहता है कि इंग्लैंड 2022 के तय कार्यक्रम से पहले पाक के साथ उसकी धरती पर आकर सीरीज खेले.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :