इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने करवाई कोहनी की सर्जरी, ईसीबी ने जारी किया हेल्थ अपडेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए पिछले दो महीने मुश्किल भरे रहे हैं. बुधवार को जोफ्रा आर्चर ने लंबे समय से चोटिल दायें हाथ की कोहनी की परेशानी को दूर करने के लिए सर्जरी करवाई है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने आर्चर की सर्जरी के बारे में अपडेट जारी किया है. आर्चर हालांकि मैदान पर वापसी कब करेंगे इसके बारे में ईसीबी ने कोई जानकारी नहीं दी.
ईसीबी के बयान के मुताबिक, ‘इंग्लैंड एवं ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लंबे समय से चली आ रही कोहनी की समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को सर्जरी करवाई।’
उन्होंने कहा, ‘आर्चर अब ईसीबी और ससेक्स की मेडिकल टीमों के साथ काम करते हुए एक रिहैब्लिटेशन पीरियड शुरू करेंगे। उनकी प्रगति की समीक्षा उनके डॉक्टर द्वारा लगभग चार सप्ताह में की जाएगी। इसके बाद उन्हें बताया जाएगा कि वह कब गेंदबाजी में लौट सकते हैं।’
लेकिन स्टार तेज गेंदबाज की कोहनी की चोट फिर से उबर आई. ईसीबी ने कहा, ”इंग्लैंड एवं ससेक्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने लंबे समय से चली आ रही कोहनी की समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार को सर्जरी करवाई.”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :