ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कोयला स्टॉक के कमी होने के दावों को सिरे से नकारा
देश में कोयले का संकट गहराता जा रहा है. कई राज्यों में बिजली प्लांट बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं।
देश में कोयले का संकट गहराता जा रहा है. कई राज्यों में बिजली प्लांट बंद होने के कगार पर पहुंच गए हैं। दिल्ली में सिर्फ एक दिन का कोयला बचा है जिसके चलते दिल्ली में ब्लैकआउट की चेतावनी जारी कर दी गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश में आठ संयंत्र अस्थाई तौर पर ठप हो गए हैं। पंजाब और आंध्र प्रदेश ने पॉवर प्लांट में कोयले की कमी जाहिर की है। कई राज्यों में शनिवार को जरूरत के मुकाबले आधी बिजली का उत्पादन ही हो सका, जिसकी वजह से छह घंटे तक कटौती करनी पड़ी। जम्मू-कश्मीर में भी छह घंटे बिजली कटौती हुई है।
झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में आठ से दस घंटे की कटौती हो रही है। वहीं गुजरात, राजस्थान, और तमिलनाडु सहित कई अन्य राज्यों में बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर तुरंत समस्या का समाधान निकालने की अपील की है।
इस बीच रविवार को ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोयला स्टॉक के कमी होने के दावों को सिरे से नकार दिया है। उर्जा मंत्री ने मिडिया को बताया कि देश में कोयले का कोई संकट नहीं है और कोयले का पर्याप्त स्टॉक है. साथ ही उन्होनें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :