इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बढ़ावा देगा ऊर्जा विभाग: पं. श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश उन्होंने शुक्रवार को राजधानी के वृंदावन सेक्टर 5 स्थित उपकेंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान दिए।
ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश उन्होंने शुक्रवार को राजधानी के वृंदावन सेक्टर 5 स्थित उपकेंद्र का औचक निरीक्षण के दौरान दिए। वे पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए अपने सरकारी आवास से साइकिल से उपकेंद्र का निरीक्षण करने के लिए निकले थे।
उन्होंने प्रबंध निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि डिस्कॉम में डीजल गाड़ियों को हटाकर प्रक्रिया के तहत इलेक्ट्रिक गाड़ियों के उपयोग को बढ़ावा देने को कहा है। यह भी कहा कि कम से कम महानगरों में इसका अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिससे ऊर्जा विभाग पर्यावरण के अनुकूल वातावरण निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सके। ऐसे प्रयासों से आम लोग भी पर्यावरण के प्रति सजग हो सकेंगे।
यह भी पढ़े: अयोध्या : राम मंदिर निर्माण में TATA कंपनी को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
कहा कि केवल सरकार ही नहीं आम लोगों को भी इस अभियान में जुड़ना होगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए साइकिल के उपयोग को बढ़ावा दें। कोरोना के कारण लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ी है। ऐसे में लोग साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देंगे तो अपने स्वास्थ्य के साथ बेहतर पर्यावरण के लिए अपनी जवाबदेही भी प्रदर्शित करेंगे। यह भी कहा कि वे अपने घर से शक्ति भवन स्थित कार्यालय जाने के लिए साइकिल का उपयोग करेंगे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमियों को दूर करने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को खुद से अपनी जवाबदेही सुनिश्चित करने को कहा। कहा कि उपभोक्ता को समस्या न हो, उसे समय पर सही बिल मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से संवाद व उनके फीडबैक के आधार पर व्यवस्था सुधार के प्रयास किये जायें।
रिपोर्ट- संजय सिंह चौहान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :