बस्ती : SOG टीम और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बदमाशो से हुई मुठभेड़, इनामी बदमाश बाहुबली उर्फ शिवा पाठक हुआ घायल
बस्ती : SOG टीम और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बदमाशो से हुई मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश बाहुबली उर्फ शिवा पाठक हुआ घायल। बदमाश के पैर में लगी गोली- जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती उपचार जारी।
मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश सनी रावत, योगेश उर्फ चिंगारी, मनमोहन उर्फ ममनोहन मिश्रा भी हुए गिरफ्तार। 25000 का इनामी था बदमाश बाहुबली उर्फ शिवा पाठक।
बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के रामरेखा नदी के श्मशान घाट के पास हुई मुठभेड़ ।बाहुबली शिवा पाठक ने अपने साथियों के साथ इंजीनियर से मांगी थी फिरौती।
फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने 12 जून की शाम को इंजीनियर अजीत को उसके घर पर मारी थी गोली। इंजीनियरिंग अजीत की इलाज के दौरान 13 जून को लखनऊ में हुई थी मौत ।
बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र में बदमाशों के खिलाफ मुकदमा हुआ था दर्ज। बदमाशों द्वारा फिर से अन्य ब्यक्ति से 50 हज़ार फिरौती मांगने की सूचना पर पहुची थी पुलिस।
फिर पुलिस और बदमाशों के बीच हुआ मुठभेड़।
सूचना पाकर जिला अस्पताल पहुंचे एसपी हेमराज मीणा, एएसपी पंकज ,सीओ सिटी गिरीश कुमार सिंह। जिला अस्पताल में कोतवाल रामपाल यादव , SOG टीम प्रभारी सर्वेश रॉय सहित पुलिस फोर्स मौजूद।
मुठभेड़ में SOG टीम प्रभारी सर्वेश रॉय, प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर रॉय, थानाध्यक्ष कप्तानगंज हरे कृष्ण उपाध्याय अपनी टीम के साथ रहे शामिल।
बताते चलें 12 जून की शाम को बदमाशों ने अजीत के घर पर चढ़कर उसके सिर में गोली मारी थी तभी से यह फरार चल रहे थे.
कल मृतक अजीत का शव उसके घर पहुंचा था तो भारी मात्रा में पुलिस बल गांव में तैनात था गिरफ्तारी न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी था मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रकाश मीणा और एडिशनल एसपी पंकज ने लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :