संभल : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के साथ पुलिसकर्मी भी घायल…

संभल : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बदमाश के साथ पुलिसकर्मी भी घायल...

Encounter between police and miscreant policemen also injured: पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के कुशल निर्देशन में लगातार चल रहे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण पाने हेतु मुठभेड़ मे पुलिसकर्मी हुआ घायल जवाबी फायरिंग के दौरान एक बदमाश के लगी गोली एक बदमाश फरार हो गया।पुलिस उस बदमाश को ढूढ़ने के लिए कांबिग कर रही हैं।

Encounter between police and miscreant policemen also injured

  • जनपद सम्भल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई
  • जहां थाना असमोली क्षेत्र के असमोली मढ़न रोड़ पर दुगावर गाँव के पास
  • सिद्धबाबा मन्दिर के नजदीक पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के अनुसार
  • बाइक से जा रहा बदमशो को रोकने का प्रयास किया गया,
  • जिसमें बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया,वह एक पुलिसकर्मी शेखर यादव घायल हो गया
  • जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बदमाश को दाहिने पैर में गोली लगी।
  • घटनास्थल पर एडिशनल एसपी आलोक कुमार जायसवाल तीन थानों की पुलिस के साथ पहुंचे।
  • शातिर बदमाश वकील पुत्र शकील थाना नखासा के रुकनुद्दीन सराय का निवासी बताया जा रहा है,
  • लेकिन इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।
  • उस शातिर बदमाश को ढूढ़ने को पुलिस कांबिग कर रही हैं।
  • वही अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जयसवाल ने बताया,
  • कि वह जिले का टॉप 10 और शातिर अपराधी है,
  • जिस पर गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, गोकशी आदि के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
  • #Encounter #police #miscreant #policemen#injured

Related Articles

Back to top button