दिल्ली से कानपुर जा रही खाली स्कूल बस रोडवेज बस से टकराई, 8 सवारी घायल

गुराऊ टोल के पास हाईवे पर बच्चों को घरों से स्कूल के लिए लेने जा रही एक स्कूल बस दिल्ली से कानपुर सवारी लेकर जा रही रोडवेज बस से टकरा गई

फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के कठफोरी चौकी अंतर्गत गुराऊ टोल के पास हाईवे पर बच्चों को घरों से स्कूल के लिए लेने जा रही एक स्कूल बस दिल्ली से कानपुर सवारी लेकर जा रही रोडवेज बस से टकरा गई। बता दें रोडवेज बस में 26 सवारियां सवार थी। जिसमें से 8 सवारी घायल हो गई। जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सिरसागंज भेज दिया।

पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र का। जहां पर सिरसागंज हाईवे पर गुराऊ टोल के पास का है। जानकारी होने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी सवारियों को बस से उतारकर घायल 8 सवारियों को तत्काल ही एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिरसागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया।जहां पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त हुए दोनों वाहनों को हाईवे मार्ग हटवाकर मार्ग को सुचारू करा दिया।

साथ ही अन्य बची सवारियों को दूसरे वाहन के माध्यम से उनके गतव्य की और उन्हें रवाना कर दिया गया। वही सीएचसी सिरसागंज पर तैनात चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों के नाम मोहर श्री पत्नी गिरीश निवासी थाना रसूलपुर फिरोज़ाबाद, सौरभ पुत्र विजय कुमार, सारांश पुत्र सौरभ, निधि पत्नी सौरभ, गोविंद पुत्र किशन बाबू, राकेश पुत्र आनंद निवासी शिकोहाबाद, निकलेश पुत्र एवरन एवं पुष्पा पत्नी विमलेश है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस उल्टी दिशा से आ रही थी. इसी दौरान वह अचानक रोडवेज बस से टकरा गई. राहत की बात यह कि उस समय स्कूल की बस खाली थी. लेकिन, रोडवेज बस में सवार 8 यात्री घायल हो गए।पुलिस के मुताबिक, सभी यात्री खतरे से बाहर हैं।

Related Articles

Back to top button