अंबेडकर नगर : महिलाओं को उचित मान सम्मान मिलने पर फलीभूत होगी नारी सशक्तिकरण- पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी

जब तक महिलाओं को उचित मान-सम्मान नहीं मिलेगा तब तक नारी सशक्तिकरण फलीभूत नहीं होगा।

जब तक महिलाओं को उचित मान-सम्मान नहीं मिलेगा तब तक नारी सशक्तिकरण फलीभूत नहीं होगा। इसलिए सभी को मिलकर महिलाओं को उचित मान-सम्मान देने का कार्य करना चाहिए। उक्त बातें पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने जलालपुर कोतवाली में महिला रेस्ट रूम का उद्घाटन करते हुए कहां कि मुख्य अतिथि व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने भव्य समारोह के बीच फीता काटकर महिला रेस्ट रूम का उद्घाटन किया।

ये भी पढ़ें – अंधविश्वास में इस कदर अंधी हो गयी बहू ने तंत्र- मंत्र का सहारा लेकर ससुर के साथ कर डाला ऐसा ‘खौफनाक काम’ की जानकर उड़ जायेंगे होश

इस मौके पर थाने में तैनात तेजतर्रार यस आई प्रियांशु भट्ट, एवं महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह, प्रिया मिश्रा , समेत अन्य महिला कांस्टेबल ने पुलिस अधीक्षक को बुके भेंट किया । इस दरमियान पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यंते तत्र देवताःरमन्ते इसी क्रम में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी थानों पर आने वाली महिलाओं को उचित मान सम्मान देने के लिए महिला रेस्ट रूम बनाया जा रहा है जिस से आने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो। सरकार महिलाओं के मान सम्मान में किसी भी प्रकार का कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है ताकि महिलाएं आगे बढ़ सके। उक्त मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी जलालपुर कृष्णकांत तिवारी थाना प्रभारी जलालपुर इंस्पेक्टर मनीष कुमार सिंह थाना प्रभारी सम्मनपुर इंस्पेक्टर राम लखन पटेल थाना प्रभारी कटका थाना विजय तिवारी थाना मालीपुर , कांस्टेबल सुनील निषाद कांस्टेबल के के सिंह, उदय प्रताप सिंह, अशोक यादव समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इस कार्यक्रम में सपा के क्षेत्रीय विधायक सुभाष राय व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ मन्नू पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनी, अरुण कुमार सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जितेन्द्र निषाद उर्फ टाइगर

Related Articles

Back to top button