कांग्रेस कार्यालय में लगा ताला, वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी

सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर गुरुवार को ताला लग गया।

सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पर गुरुवार को ताला लग गया। कई महीनों से वेतन में कटौती होने से परेशान कर्मचारियों ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। इस दौरान कर्मचारियों ने सैलरी पूरी न मिलने का जमकर विरोध किया। हालांकि, कांग्रेस नेताओं के समझाने के बाद कुछ ही देर में ताला खोल दिया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

प्रदेश कार्यालय के गेट पर ताला

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां सैलरी पूरी न मिलने पर कर्मचारियों ने प्रदेश कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया और जमकर विरोध किया। कई महीनों से वेतन में कटौती से परेशान कर्मचारियों ने गुरुवार की सुबह कांग्रेस नेताओं को कार्यालय के गेट पर ही रोक लिया, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: कोरोना से पूर्व प्रधानमंत्री का निधन, श्रद्धांजलि देने वालों की उमड़ी भीड़

कर्मचारियों की मान-मनौवल करते रहे कांग्रेस नेता

इस दौरान कांग्रेस नेता धरने पर बैठे कर्मचारियों की मान-मनौवल करते रहे, लेकिन कर्मचारियों ने ताला नहीं खोला। हालांकि, काफी देर बाद समझाने के बाद कार्यालय का ताला खोला गया और कांग्रेस नेताओं ने कार्यालय में प्रवेश किया। इन दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button