इमोशनल सीन्स के दौरान बिना ग्लिसरीन के रोती थी ये एक्ट्रेस लेकिन बेटी की मौत ने छुड़वा दिया था बॉलीवुड
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने 60-70 के दशक में अपनी अदाकारी से हिन्दी और बंगाली सिनेमा में खास पहचान बनाई। 16 साल में मौसम चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्म ‘बालिका बधु’ से की और उसके बाद उन्होंने पहली हिंदी फिल्म ‘अनुराग’ साल 1972 में की।
मौसमी चटर्जी की जोड़ी भी अपने समय के सभी बड़े और हिट स्टार्स के साथ रही है जिनमें राजेश खन्ना से लेकर शशि कपूर और जितेंद्र से लेकर संजीव कुमार और विनोद मेहरा जैसे स्टार्स शामिल थे. मौसमी के बारे में कहा जाता है कि वो इतनी उम्दा कलाकार थीं कि इमोशनल सीन्स के दौरान बिना ग्लिसरीन लगाए रो लेती थीं.
मौसमी चटर्जी उस दौर में हिन्दी सिनेमा की छठवीं सबसे महंगी एक्ट्रेस थीं। फिल्मों के बाद अब मौसमी ने राजनीति की ओर रुख किया है। उन्होंने 2 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया है। पिता प्रांतोष चट्टोपाध्याय आर्मी ऑफिसर थे। मौसमी का असली नाम इंदिरा चटर्जी है।
मौसमी की शादी फिल्मों में आने से पहले ही हो गई थी. मौसमी ने फिल्म प्रोड्यूसर जयंत मुखर्जी से शादी की थी. इस शादी से मौसमी को दो बेटियां पायल और मेघा हुईं थीं. आपको बता दें कि मौसमी की लाइफ का सबसे ट्रैजिक मोमेंट तब आया जब 2019 में लंबी बीमारी के चलते उनकी बेटी पायल का निधन हो गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :