पटना: बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, यह थी वजह
बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
पटना: बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी पूरी तरह सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर काफी देर हवा में चक्कर काटता रहा जिसके बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
पहला मौका था जब कोई हेलिकॉप्टर प्रस्थान क्षेत्र के ऊपर आ गया और कई राउंड चक्कर लगाने लगा. पहले तो एयरपोर्ट अथॉरिटी को कुछ समझ नहीं आया और आनन-फानन में सभी फ्लाइट की आवाजाही को रोक दिया गया. इसके बाद हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
आपको बता दें कि भोजपुरी सिने स्टार और सांसद मनोज तिवारी, बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक हैं. वह हर रोज जनसभा और जनसंपर्क करके लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. बिहार में मनोज तिवारी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, जिसका फायदा एनडीए उठाना चाहती है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :