जौनपुर : रहस्य का विषय बना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग कर उतरा हेलीकॉप्टर
जौनपुर : मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सतहरिया ओद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। एक कोल्ड स्टोरेज के पास संपर्क मार्ग नंबर सात पर अचानक हेलीकॉप्टर उतरने से लोग अवाक रह गए। करीब दस मिनट तक हेलीकॉप्टर यहां रुका रहा।
रहस्य का विषय बना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग कर उतरा हेलीकॉप्टर
जब तक लोग कुछ समझ पाते हेलीकॉप्टर फिर से हवा में उड़ गया। मौके पर पहुंचे पुलिस के लोग ग्रामीणों से पूछताछ कर लौट गए। हेलीकॉप्टर कहां से और किधर जा रहा था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि मौसम की खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है।
इस बाबत एसडीएम अमिताभ यादव ने इससे अनभिज्ञता जताई।
वहीं एसओ मुंगराबादशाहपुर सत्यप्रकाश सिंह का कहना था कि मौसम की खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। तस्वीर व वीडियो में वह सेना का हेलीकॉप्टर प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों से सूचना पाकर द यूपी खबर की टीम मौके पर पहुंची मगर उससे पहले ही हेलीकॉप्टर उड़ गया था।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :