एक दिन में बढ़ी इस शख्स की इतनी दौलत, बन गया दुनिया का तीसरा सबसे अमीर आदमी

एक ओर जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है। छोटे से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कारोबारियों को नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी ओर एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी संपत्ति में एक ही दिन में 7.61 अरब डॉलर यानी 50 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ।

एक ओर जहां कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी है। छोटे से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज कारोबारियों को नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी ओर एक शख्स ऐसा भी है, जिसकी संपत्ति में एक ही दिन में 7.61 अरब डॉलर यानी 50 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ। इसके बाद वह शख्स दुनियाभर के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गया है। उस शख्स का नाम एलन मस्क है, जो कि स्पेस एक्स और टेस्ला के प्रमुख हैं।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, एलन मस्क की कुल संपत्ति बढ़कर 110 अरब डॉलर हो गई है। बता दें कि हाल ही में एलन की रॉकेट कंपनी ने चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा है। इसके अलावा एसएंडपी 500 कंपनी की सूची में इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को भी शामिल किया गया है, जिसके बाद एक ही दिन में एलन मस्क की संपत्ति में 7.61 अरब डॉलर यानी 50 हजार करोड़ से ज्यादा का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- फ़तेहपुर कांड: खबर चलाने पर भड़की योगी सरकार, जिला प्रशासन ने दो पत्रकारों पर दर्ज कराया मुकदमा

वहीं साल के आधार पर एलन मस्क की संपत्ति में अब तक 82 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। शीर्ष 500 बिलिनेयर में इस साल एलन की संपत्ति में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है।

आपको बता दें कि सालाना संपत्ति के आधार पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी के मामले में दूसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस का नाम है, जिनकी संपत्ति में इस साल करीब 70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

Related Articles

Back to top button