बलिया : बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार ने अधिकारियों समेत आम लोगों की उड़ाई नींद
बलिया में बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार ने अधिकारियों समेत आम लोगों की नींद खराब कर दी।
बलिया में बिजली कर्मियों के कार्य बहिष्कार ने अधिकारियों समेत आम लोगों की नींद खराब कर दी। इसके अलावा बिजली विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल स्विच ऑफ़ भी कर दिया ।
जिले की बिजली गुल हुई तो जिलाधीकारी हरिप्रताप शाही और सीडीओ मुख्य सब स्टेशन पहुंचे। विद्युत विभाग के कर्मचारीयों ने सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया है। बिजली विभाग के कर्मचारी इस बात पर अड़े हैं कि पहले यूपी सरकार फैसला वापस ले तभी लौटेंगे कर्मचारी ।
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सोमवार पूरे दिन कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान फॉल्ट की मरम्मत सहित उपभोक्ता सेवाओं से जुड़े कामकाज प्रभावित रहे। यहां तक कि ऊर्जा मंत्री के आवास सहित कई इलाकों में बिजली संकट रहा। इस बीच ऊर्जा प्रबंधन और जिला प्रशासन ने बिजली सप्लाई बहाल रखने के लिए पुलिस के पहरे के साथ कई वैकल्पिक इंतजाम किए, लेकिन फॉल्ट के आगे सभी फेल हो गए। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी किसी भी समय अनिश्चितकालीन हड़ताल और जेल भरो आंदोलन शुरू कर सकते हैं।
लखनऊ के गोमतीनगर से आने वाली 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन से कूपर रोड उपकेंद्र की सप्लाई बंद हो गई। उपकेंद्र से संचालित कालिदास मार्ग, गौतम पल्ली, 28-पार्क रोड सहित मुख्यमंत्री आवास के आसपास के इलाके में सुबह 11:40 से दोपहर 1:10 बजे तक बिजली सप्लाई ठप रही। इससे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा सहित कई वीवीआईपी आवासों पर करीब 1:30 घंटे बत्ती गुल रही। सूचना पर पहुंचे निदेशक तकनीक ने शटडाउन लेकर दूसरे सोर्स से आपूर्ति बहाल करवाई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :