यूपी विधान परिषद की 11 सीटों पर अप्रैल में होंगे चुनाव
6 मई को 11 विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, चुनाव आयोग के निर्देश पर अपडेट की गयी वोटर लिस्ट राज्य मुख्यालय उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक व स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र की 11 सीटों पर अप्रैल में होने वाले चुनाव के लिए तैयारी तेज हो गई है। इनमें 6 सीटें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की और 5 सीटें स्नातक निर्वाचन की हैं, इन 11 सीटों पर मौजूदा विधान परिषद सदस्यों ‘एमएलसी’ का कार्यकाल इस साल 6 मई को खत्म हो रहा है, इससे पहले इन सीटों का चुनाव होना है।
केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर इन सभी 11 सीटों पर चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है, राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय ने 28 जनवरी को इन सभी 11 सीटों की मतदाता सूची अपडेट कर दी थी । भारतीय जनता पार्टी पहली बार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में उम्मीदवार उतारेगी, इस चुनाव के लिए आयोग मार्च में अधिसूचना जारी करेगा।
ये भी पढ़े :यूपी पावर कारपोरेशन में हुई नियुक्तियॉ …..
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :