बिहार में एक तरफ चुनाव तो दूसरी तरफ भागलपुर में पीएम ने लगाई दहाड़, पढ़ें पूरी खबर

बिहार में बुधवार को जहां पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं।

दरंभगा: बिहार में बुधवार को जहां पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। यहां दूसरे चरण में मतदान होना है। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज पहले चरण का मतदान चल रहा है, मेरा आग्रह है कि कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरतें।

दरभंगा में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मैथिली भाषा में की। पीएम मोदी ने कहा कि पान,माछ आ मखान स समृद्ध अई गौरवशाली भूमि पर आबि क हम अहां सभ के प्रणाम करैत छी।

वहीं, पीएम मोदी ने चुनावी रैली में कहा, हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे। आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपये की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है। हमने कहा था कि हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे। आज 40 करोड़ से ज्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है।

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि पहले सरकार में रहने वालों का मंत्र रहा है कि पैसा हजम, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से इतना प्रेम था कि कनेक्टिविटी पर ध्यान ही नहीं दिया। मिथिलांचल को जोड़ने वाले कोसी पुल को लेकर क्या क्या हुआ, मेरे से ज्यादा आप जानते हैं।

2003 में जब अटल जी प्रधानमंत्री थे और नीतीश जी रेल मंत्री थे तब इस महासेतु का काम शुरू हुआ था। लेकिन उसके बाद काम धीमा पड़ गया। एनडीए की सरकार बनने के बाद और यहां नीतीश जी की ताकत मिलने कारण कोसी महासेतु का काम तेजी से आगे बढ़ा। कुछ दिन पहले ही मुझे इसके लोकार्पण का सौभाग्य मिला।

Related Articles

Back to top button