चुनावी शर्त – चुनाव में जिसकी पार्टी हारी वो 4 बीघा खेत जोतेगा
अलग अलग पार्टी के दो किसानों ने अपनी पार्टी की जीत पर खेत जोतने की शर्त लगा ली है।
अगर चुनाव होता है तो प्रत्याशियों की परीक्षा तो होती ही है वहीँ उनके समर्थकों में भी बहुत गरमा गर्मी रहती है। चुनाव होते हैं तो सब अपनी अपनी जीत की दावेदारी ठोकते है लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां अलग अलग पार्टी के दो किसानों ने अपनी पार्टी की जीत पर खेत जोतने की शर्त लगा ली है।
मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं, कुछ घंटों से ही मात्र दूर हैं। ऐसे में गांव गलियों में सरकार किसकी बनेगी, इस पर बहस छिड़ी हुई है। बहस के साथ-2 मतदाताओं ने अनोखी शर्त तक रख लगा ली है। इतना ही नहीं बदायूं के दो ग्रामीणों का एक पत्र भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने समस्त ग्रामवासियों के नाम शर्त का पत्र लिखा।
कागज पर हुई लिखा पढ़ी-
यह बहस जिला बदायूं के कस्बा ककराला में ऐसी ही एक बहस के दौरान दो खेतिहर किसानों ने अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा करने लगे। बहस इतनी बढ़ गई कि पंचायत बुला ली गई। पंचायत के सामने तय हुआ कि दोनों किसानों में से जिसकी पार्टी की सरकार बनेगी, उसे दूसरा किसान एक साल के लिए अपनी जमीन खेती करने के लिए देगा। इसके लिए बाकायदा कोरे कागज पर लिखा पढ़ी की गई।
राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक है चर्चा-
ब्लाक म्याऊँ क्षेत्र का गांव बिरियाडांडी शेखूपुर विधानसभा का ये पंचायत पत्र वायरल हो रहा है। जिसकी चर्चा चारों ओर है। यहां के दो किसानों में गांव के चौराहे पर ऐसी बहस हुई जो बड़े फैसला के लिये पंचायत में बदल गयी। गांव निवासी विजय एक पार्टी के पक्ष में बोल रहे हैं, वहीं शेर अली दूसरी पार्टी के समर्थन में हैं। विजय सिंह और शेर अली के बीच बहस हुई विजय सिंह बोले सरकार 10 मार्च को हमारी पार्टी की ही बन रही है तो शेर अली बोले दस मार्च को सरकार हमारी पार्टी की बन रही है। बहस करते-करते दोनों लोगों ने चार बीघा जमीन सालभर के लिये फसल करने को दाव पर लगा दी।
12 गवाहों ने पत्र को तैयार किया-
गांव में प्रमुख ग्रामीणों को बुलाकर पंचायत लगाई गई और भरी पंचायत में स्वीकार किया की भाजपा की सरकार बनी तो शेर अली शाह चार बीघा जमीन विजय सिंह को सालभर तक फसल करने को देंगे। अगर सपा की सरकार बनी तो विजय सिंह चार बीघा जमीन शेर अली शाह को सालभर के लिये फसल करने के लिये देंगे। इस बात से मुकर न जायें इसके लिये गांव के 12 गवाह ने पत्र तैयार कराया और उस पर अपनी गवाही दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :