मध्‍य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: चुनाव आयोग ने BJP नेता ने इमरती देवी को भेजी नोटिस, जानें क्या पूरा मामला

चुनाव आयोग ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी और मंत्री इमरती देवी को नोटिस दिया है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन पर इमरती देवी को यह नोटिस जारी किया है।

भोपाल: चुनाव आयोग ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्‍याशी और मंत्री इमरती देवी को नोटिस दिया है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन पर इमरती देवी को यह नोटिस जारी किया है। आयोग ने इमरती देवी से इस मामले में 48 घंटे में जवाब मांगा है। अगर इमरती देवी ने आयोग द्वारा दी गई समय-सीमा के अंदर जवाब नहीं दिया, तो फिर आयोग इस संदर्भ में उचित कार्रवाई करेगा।

 

बीते दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता इमरती देवी के खिलाफ विवादित टिप्पणी कर दी थी। इस पर विवाद बढ़ जाने के बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। कमलनाथ द्वारा नोटिस का जवाब दिए जाने के बाद आयोग ने कहा कि उन्होंने भाजपा महिला प्रत्याशी के लिए आइटम जैसे शब्द का इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार के नियमों को उल्लंघन किया है। आयोग ने कमलनाथ को सलाह देते हुए कहा कि किसी जनसभा को संबोधित करने के दौरान ऐसे शब्दों का इस्तेमाल न करें, खासकर जब आचार संहिता लागू हो।

कमलनाथ की टिप्पणी के जवाब में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी ने एक वीडियो में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदी को बिना नाम लिए पागल कहा था। साथ ही राजनीतिक प्रतिद्वंदी के परिवार की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। हालांकि, इस वीडियो में इमरती देवी ने किसी का नाम नहीं लिया था। फिर भी माना जा रहा है कि उन्होंने यह टिप्पणी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर की थी।

फिलहाल, चुनाव आयोग ने नेता की पहचान बताने से इनकार कर दिया। आयोग ने कहा कि वह यह नहीं जानता कि इमरती देवी यह किसके लिए कह रहीं हैं।

 

Related Articles

Back to top button