वाराणसी : चौकाघाट वैक्सीन स्टोर में बना कोविड-19 वैक्सीनेसन का पहला स्टोर..

वाराणसी चौकाघाट स्थित वैक्सीन स्टोर में कोविड-19 वैक्सीनेसन स्टोर बन चुका है। ज़िसमे लगभग 4000 सीरिंजेस पहली खेप मे वैक्सीन स्टोर मे लायी गयी।

वाराणसी चौकाघाट स्थित वैक्सीन स्टोर में कोविड-19 वैक्सीनेसन स्टोर बन चुका है। ज़िसमे लगभग 4000 सीरिंजेस पहली खेप मे वैक्सीन स्टोर मे लायी गयी। कोविड-19 वैक्सीन को आइएलआर (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) मे रखा जायेगा। ये उच्च तापमान के डीफ्रीजर होते है। इसके लिए तीन आइएलआर (आइस लाइंड रेफ्रिजरेटर) मशीनो को इंस्टाल की जाएंगी। प्रत्येक की क्षमता 160 लीटर है। एक आइएलआर में 2205 वायल रखने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें – किसानों के मौत की जिम्मेदार भाजपा सरकार ही है : सपा प्रमुख अखिलेश यादव

कोरोना टीकाकरण को लेकर एक ओर जहां ड्राई रन की तैयारी कर ली गई है तो वहीं वैक्सीन रखने के लिए स्टोर का निर्माण कार्य भी पूरा हो चला है। ड्राई रन के बाद वैक्सीन आने की संभावना है। वैक्सीन की वायल चार डोज की होगी या पांच या फिर दस डोज की, अभी स्पष्ट नहीं है। फिर भी यदि दस डोज की वायल आती है तो स्टोर में 2205 वायल के हिसाब से तीन आइएलआर में कुल 6615 वायल एक बार में सुरक्षित रखी जा सकेंगी।

Related Articles

Back to top button