मथुरा : भूमाफियों के हौसले बुलंद, वफ्फ बोर्ड की जमीन पर असामाजिक तत्व द्वारा कब्जे का प्रयास

मथुरा के थाना गोविंद नगर छेत्र के अंतर्गत डीग गेट पर पुरानी मंडी के सामने शमा मार्केट के बराबर में पड़ी हुई अल्पसंख्यक समुदाय की वफ्फ बोर्ड की खसरा संख्या 818 क्षेत्रफल 44 संख्या 62 की जगह पर भूमाफिया योगी सरकार को धता बता हुए कर रहे हैं जबरन जमीन पर कब्जा।

मथुरा के थाना गोविंद नगर छेत्र के अंतर्गत डीग गेट पर पुरानी मंडी के सामने शमा मार्केट के बराबर में पड़ी हुई अल्पसंख्यक समुदाय की वफ्फ बोर्ड की खसरा संख्या 818 क्षेत्रफल 44 संख्या 62 की जगह पर भूमाफिया योगी सरकार को धता बता हुए कर रहे हैं जबरन जमीन पर कब्जा।

थाना गोविंद नगर पुलिस की शह पर हो रहा है कब्जा ये कहना है पीड़ित पक्ष का अल्पसंख्यक समुदाय के लोग एकत्रित होकर पहुंचे जन्मभूमि एसपी सुरक्षा के पास डॉक्टर डी सी गुप्ता डॉक्टर मदन शाह करवा रहे हैं। वफ बोर्ड की जगह पर कब्जा ।

जिसमे सेक्रेटरी अवरार पुत्र अनवार का कहना है कि ये वफ बोर्ड की जगह है इसपर डॉ डी.सी. गुप्ता बनाम अवरार पुत्र अनवार का पहले से मथुरा कोर्ट में मुकदमा विचारधीन है। वही दूसरा पक्ष रविंद्र नाथ मुकददम नि० संतोषपुरा कोतवाली रोड मथुरा का भी इसी वफ बोर्ड की जमीन पर डी.सी.गुप्ता से मथुरा कोर्ट में मुकदमा विचारधीन है। वही तीसरा पक्ष किराए दार के रूप में मुन्ना गढ़सानिया जाकिर कुरैशी(मेम्बर) व् अन्य कई व्यक्तियों द्वारा मथुरा कोर्ट में मुकदमा विचारधीन है।

वफ्फ की खसरा संख्या 818 की भूमि पर उक्त भूमाफिया अवैधानिक रूप से बलपूर्वक कब्जा करने के लिए आए तथा उक्त भूमि में जेसीबी व ट्रैक्टर से खुदाई करने लगे ईटों की दीवाल बनाने लगे जब अबरार पुत्र अनवार को इस बात का संज्ञान हुआ तो सेक्रेटरी अवरार ने तुरंत एसपी सुरक्षा को अवगत कराया और 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई और अवैध निर्माण को रुकवा दिया गया।

वफ्फ संख्या 818 की भूमि क्षेत्रफल 44 की भूमि अवैधानिक रूप से कब्जा करने वाले मुख्य रूप से हाजी सलीम पुत्र अलीमुद्दीन निवासी नई बस्ती डीग गेट थाना गोविंद नगर मथुरा व् मोहम्मद तौफीक पुत्र इमामुद्दीन निवासी मनोहरपुरा परचून वाली गली मथुरा वार्ड रवींद्रनाथ मुकददम पुत्र स्व० श्री गोकुल नाथ मुकददम निवासी संतोष पुरा कोतवाली रोड मथुरा व् डॉ डीसी गुप्ता पुत्र श्री एसएल गुप्ता निवासी जगन्नाथ पुरी मथुरा व् सुरेश चंद्र सक्सेना पुत्र स्व श्री मथुरा प्रसाद निवासी 33ए गोविंद नगर मथुरा को अविलंब रोक कर उनके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाए।

ज्ञात हो कि उक्त संपत्ति जन्मस्थान/शाही ईदगाह मस्जिद की यलो जोन में स्थित है। उसके बाबजूद कोर्ट की अवहेलना कर माफिया करना चाहते वफ बोर्ड नं 62 पर जगह पर कब्जा। न्याय की गुहार में अधिकारियों के पास जिलाधिकारी मथुरा को इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

Report -SHREYA SHARMA

Related Articles

Back to top button