वाराणसी: कड़ाके की ठंड व ठिठुरन का असर अब भगवान को भी …..

काशी में एक मंदिर ऐसा भी जिसमें भगवान को लगती है कड़ाके की ठंड सर्द हवाओं से बचने  के लिए भक्त पहनाते हैं, भगवान को स्वेटर  व अन्य गर्म कपड़े

God: अक्सर आपने सर्द हवाओं के चलने से कड़ाके की ठंड बढ़ने के बाद आम लोगों को इससे बचने के लिए गर्म कपड़े  स्वेटर व अन्य सामान को पहने देखा होगा। 

मगर यदि भगवान (God) को भी इन मौसम का असर दिखने लगे तो आप क्या कहेंगे ठीक ऐसा ही नजारा आज वाराणसी के लोहटिया स्थित श्री राम जानकी के मंदिर में देखने को मिला। 

ये भी पढ़ें – जिसके जन्म के बाद पसर गया सन्नाटा क्योंकि पैदा होने वाला बच्चा न लड़का था और न ….

ठंड बढ़ने से जैसे आम लोगों को सर्दी लगती है

इस मंदिर में  स्थापित हनुमान भगवान (God) श्री राम सीता लक्ष्मण व अन्य मूर्तियों में स्वेटर टोपी व अन्य सामग्रियों को पहने हुए भगवान नजर आएंगे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि ठंड बढ़ने से जैसे आम लोगों को सर्दी लगती है।

ये भी पढ़ें – अजब गजब: डॉग की मौत पर मालिक ने कर डाला ऐसा काम कि हैरान हैं लोग

ठीक वैसे ही भगवान (God) को भी  सर्दी का असर होता है वहीं दूसरी ओर भक्तों का मानना है कि ठंड से निजात पाने के लिए भगवान को गर्म कपड़े पहनाने से आम लोगों को कड़ाके की ठंड से निजात मिलेगी

 

 

उमेश सिंह वाराणसी

Related Articles

Back to top button