शिक्षा विभाग: वेतन, पेंशन व ग्रेच्युटी का समय पर भुगतान नहीं मिला तो मिलेगा ब्याज

जल्द ही बेसिक शिक्षा में शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी व जीपीएफ के भुगतान में देरी होने पर ब्याज मिलेगा।

जल्द ही बेसिक शिक्षा (Education Department) में शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को वेतन, पेंशन, ग्रेच्युटी व जीपीएफ के भुगतान में देरी होने पर ब्याज मिलेगा। विभाग के वित्त नियंत्रक ने सभी बीएसए को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। शिक्षा विभाग (Education Department) में इन भुगतानों में देरी की शिकायत अक्सर मिलती रहती है।

हाईकोर्ट ने दिए आदेश

कर्मचारी व शिक्षक संगठन इस देरी पर ब्याज की मांग काफी समय से कर रहे थे। हाईकोर्ट ने भी अलग-अलग मामलों में भुगतान में देरी पर ब्याज के आदेश दिए हैं। वहीं विभाग के वित्त नियंत्रक रवींद्र कुमार ने यह स्पष्ट किया है कि मुख्यालय स्तर पर ब्याज भुगतान के लिए बजट का प्रावधान नहीं हैं।

रवींद्र कुमार ने बताया कि सभी बीएसए से ब्याज से जुड़े मामलों को विभागाध्यक्ष के जरिये शासन को भेजने और ब्याज भुगतान के लिए बजट आवंटित कराने की माँग करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button