पीएफआई की विदेशी फंडिंग पर ईडी की सख्ती, लखनऊ-बाराबंकी सहित कई ठिकानों पर छापेमारी
उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के साथ ही देश में कई दूसरी संदिग्ध गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) का नाम आने के बाद से उस पर शिंकजा कसता जा रहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के साथ ही देश में कई दूसरी संदिग्ध गतिविधियों में पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) (PFI)का नाम आने के बाद से उस पर शिंकजा कसता जा रहा है।
पीएपआई को विदेशों से हो रही फंडिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने यूपी के लखनऊ, बाराबंकी, आगरा और शामली के साथ ही देश के दूसरे राज्यों को मिलाकर कुल 26 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के मामले में पीएफआई पर यह कार्रवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें – एक्टर बनने से पहले ये दिग्गज अभिनेता था पुलिस इंस्पेक्टर
ईडी ने पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया को विदेशों से हो रही फंडिंग के मामले में लखनऊ और बाराबंकी के साथ प्रदेश में आगरा और शामली में एक साथ छापा मारा। बाराबंकी में कुर्सी थाना क्षेत्र के अगासड़ गांव के राशिद के घर ईडी की टीम ने दबिश दी। इसी थाना के बहरौली के नदीम को लखनऊ पुलिस ने दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया था।
सबूत एकत्र करने के लिए यह छापेमारी की गई
नदीम पीएफआई का कोषाध्यक्ष बताया जा रहा है। लखनऊ में भी कैसरबाग और लालबाग क्षेत्र में छापा मारा गया। इनके साथ ही पीएफआई के दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों में कुल 26 ठिकानों पर छापेमारी की। दरअसल मनी लॉन्ड्रिंग मामलों को लेकर सबूत इक_ा करने के लिए यह छापेमारी की गई। क्योंकि पीएफआई और इससे जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें – कंगना रनौत के पालतू वाले बयान पर भड़के दिलजीत और कहा तू तो ………
आपको बता दें कि पीएफआइ का गठन 2006 में केरल में हुआ था और इसका मुख्यालय दिल्ली में है। ऐसा आरोप है कि इन फंडों का इस्तेमाल पीएफआई के सहयोगी संगठनों ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों और अन्य स्थानों पर सीएए विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के लिए किया था। ईडी ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट भी भेजी थी।
दरअसल सीएए तथा एनआरसी के विरोध के दौरान पीएफआई की अतिरिक्त सक्रियता पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर थीं। इसी दौरान हाथरस कांड के बाद ईडी के निशाने पर उनका फंडिंग नेटवर्क पर आ गया। ईडी ने मथुरा में पुलिस की गिरफ्त में आए पीएफआई से जुड़े चारों लोगों से पूछताछ भी की। यह लोग दिल्ली से हाथरस जाते समय गाडिय़ों की चेकिंग के समय पकड़े गए थे।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :