विदेश भागने की जुगत में एयरपोर्ट से दबोचा गया PFI का यह बड़ा नेता, पूछताछ जारी, लगे हैं गंभीर आरोप

प्रवर्तन निदेशालय के अन्य मामलों में भी तलाशा जा रहा था। इसे ईडी द्वारा तिरुवनंतपुरम एयर पोर्ट पर पकड़ लिया गया है।

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हाथरस मामला काफी चर्चा में रहा। जिस पर मामले को भड़काने एवं गलत दिशा देने के आरोप में यूपी पुलिस को PFI के महासचिव रउफ शरीफ को तलाश थी। इसके साथ ही रउफ को प्रवर्तन निदेशालय के अन्य मामलों में भी तलाशा जा रहा था। इसे ईडी द्वारा तिरुवनंतपुरम एयर पोर्ट पर पकड़ लिया गया है। इसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

 

एयरपोर्ट में धरा गया

मामले में रउफ शरीफ के खाते में विदेश से आए पैसों की जांच पड़ताल की जा रही है। मिली सूचना के अनुसार, इन पैसों का उपयोग असामाजिक गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। ज्ञातव्य हो कि रउफ को एजेंसी द्वारा जांच के लिए नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद वह जांच से बच रहा था। जिसके क्रम में उसे एयरपोर्ट से धर लिया गया।

पहले भी की जा चुकी है छापेमारी

बता दें कि PFI के खिलाफ ईडी द्वारा पहले भी कई बार कई जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है। इसकी धर पकड़ के लिए यूपी सहित देशभर में करीब 26 ठिकानों पर छापेमारी की जा चुकी है। इन ठिकानों से जांच एजेंसी को कई अहम दस्तावेज भी हासिल हुए थी। मालूम हो कि दिल्ली में CAA कानून को लेकर हुई हिंसा में PFI का नाम सामने आया था।

दर्ज है मामला

इतना ही नहीं हाथरस मामले में भी संगठन की सक्रियता पर जांच एजेंसियों को शंका थी। उस मामले को भी पुलिस ने जांच का हिस्सा बनाया है। जिसमें PFI के लोग दिल्ली से हाथरस जा रहे थे, जो मथुरा में पकड़े गए थे। उस समय पुलिस ने PFI के सक्रिय सदस्य सिद्दीक कप्पन को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस को हाथरस में जातीय हिंसा फैलाने का शक हुआ था। जिसमें पुलिस ने अफवाह फैलाने एवं दुष्प्रचार करने का मामला दर्ज किया था।

Related Articles

Back to top button