बिकरू कांड : घड़ी डिटरजेंट कंपनी के मालिकों के खिलाफ ईडी ने शुरू की जांच

कानपुर के बिकरू कांड की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विकास दुबे के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति के साथ रिश्तों की पड़ताल शुरू कर दी है।

कानपुर के बिकरू कांड की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विकास दुबे के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति के साथ रिश्तों की पड़ताल शुरू कर दी है। कानपुर की घड़ी डिटरजेंट कंपनी के मालिकों को ईडी ने नोटिस भेजकर विकास से कारोबारी संबंधों को लेकर तमाम सवाल पूछे गये हैं।

यह भी पढ़ें : कोविड-19: राजधानी में एक बार फिर कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रही सरकार!

सूत्रों के अनुसार कंपनी की ओर से ईडी को गुरुवार को इसका जवाब भेज दिया गया। कंपनी के दो प्रबंधकों ने अशोक मार्ग स्थित ईडी कार्यालय आकर जवाब दाखिल कर दिया जिसका परीक्षण किया जा रहा है। ईडी द्वारा जल्द ही कंपनी के मालिकों को पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी है।

बता दें कि बिकरू कांड़ के बाद से विकास दुबे का घड़ी डिटरजेंट कंपनी के मालिकों के साथ गहरा रिश्ता होने की बात सामने आयी थी। इस मामले की जांच ईडी द्वारा शुरू किए जाने के बाद जांच एजेंसी को तमाम शिकायतें भी मिलीं‚ जिसमें घड़ी डिटरजेंट और विकास के रिश्तों का जिक्र किया गया था। इसी वजह से कंपनी को जांच के दायरे में लाते हुए पड़ताल शुरू करते हुए नोटिस भेजा गया था।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button