ED ने NCP नेता नवाब मलिक को किया गिरफ्तार
एनसीपी नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है.
मुबंई: एनसीपी नेता नवाब मलिक को दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक से पूछताछ कर रही थी. जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए, सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में भी पूछताछ की गई थी. पूछताछ के दौरान सहयोह न करने के कारण उनको ईडी ने गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करने जाने के बाद नवाब मलिक ने कहा कि, मुझे गिरफ्तार किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं. हम लड़ेंगे और जीतेंगे.
अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की जा रही थी.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :