अलीगढ़: विदाई के दौरान दुल्हन के गहने ले उड़े बाइक सवार युवक

दुल्हन की विदाई के दौरान बाइक सवार युवकों ने दुल्हन को लूटा, ज्वेलरी लेकर फरार हुए बदमाश

अलीगढ़: पूरा मामला थाना मडराक क्षेत्र के गांव मंदिर नगला का है जहां शादी के बाद विदा होकर जा रही दुल्हन की गाड़ी के सामने गाड़ी लगा कर बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। और दुल्हन से चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गए. वहीं घटना के वक्त ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मौके पर दबोच लिया और उनकी पिटाई कर दी फिर पुलिस के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के नगला मंदिर निवासी गोविंद की पुत्री की शादी 6 मार्च को हिंदू रीति रिवाज के साथ मईनाथ निवासी पंकज के साथ हुई थी। वही शादी को पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद जब सुबह दुल्हन की विदाई कराई गई। तो कुछ दूर जाते ही मोटरसाइकिल सवार चार युवकों ने दुल्हन की गाड़ी को ओवरटेक कर लिया और दुल्हन के साथ लूट कर दी और दुल्हन की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए। वहीं घटना के वक्त मौजूद ग्रामीणों ने दो बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट कर दी और फिर पुलिस को सूचना देते हुए दोनों बदमाशों को पुलिस हिरासत में दे दिया।

ये भी पढ़ें-  मुज़फ्फरनगर: सपा नेता ने अपने भाई की शादी का बनवाया अनोखा कार्ड

हालांकि पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण शुभम पटेल का कहना है की शादी के बाद बहू की विदाई के दौरान 2 गांव की झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी मौके पर पहुंची पुलिस ने दो युवकों को कब्जे में ले लिया है और पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

बाइट- दूल्हा (पंकज)

 

बाइट- एसपी ग्रामीण (शुभम पटेल)

Related Articles

Back to top button