सीतापुर :- जन्मजात विकृत बच्चे के पैदा होने से देखने वालों का लगा तांता…

सीतापुर मछरेहटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गढ़ी के मजरा बड़ैला गांव में एक विचित्र अद्भुत बच्चे ने लिया जन्म क्षेत्र के बड़ैला गांव में निवासी मोहित उम्र 27 वर्ष उसकी पत्नी रेशमा ने एक विचित्र बच्चे को जन्म दिया जो पूरी तरह स्वस्थ है लेकिन उसके हाथ पैर कुछ भी नहीं है इसे ईश्वर का चमत्कार कहो या करिश्मा  कुदरत का गरीबी का दंश झेल रहे इस परिवार के पास अपना भरण-पोषण करने का केवल एक ही मात्र मजदूरी ही सहारा है.

ऐसी परिस्थिति में कुदरत ने एक ऐसी जिम्मेदारी  दी  इन माता-पिता को सौंप दी है जो हर कोई यह नजारा देखकर दंग हो रहा है आस-पड़ोस के लोगों मे इस अद्भुत बच्चे को देखने का तांता लगा हुआ है. बेबस माता पिता को एक तरफ पुत्र के जन्म की खुशी है. वही इस प्रकार के बच्चे के पैदा होने का दुख.

मछरेहटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेशमा पत्नी मोहित ने सोमवार की रात्रि 8: 40 पर जब अद्भुत बच्चे को जन्म दिया तब वहां की नर्स और डॉक्टर रेशमा के बच्चे को देखकर दंग रह गए. वहीं जब मछरेहटा के सीएचसी  के अधीक्षक डॉक्टर कमलेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह एक जन्मजात विकृत है. अगर समय पर अल्ट्रासाउंड कर लिया होता तो शायद ऐसा नहीं होता.

रिपोर्ट- पंकज कश्यप

Related Articles

Back to top button