DU Admission 2020 : इस बार पूरी तरह ऑनलाइन होगी डीयू प्रवेश प्रक्रिया

DU Admission 2020 : (DU) दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट की तरफ से अकादमिक सत्र 2020-21 की दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट ने इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया को और भी अच्छे से करने के लिए 15 सदस्यों की दाखिला समिति का गठन भी किया है। दाखिल हुई समिति की बैठक बुधवार को हुई। समिति के अध्यक्ष DU छात्र कल्याण के डीन प्रो. राजीव गुप्ता की अध्यक्षता हुई बैठक में दाखिले को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।

DU Admission 2020

दाखिला समिति का मानना है कि दाखिला प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाए। जिसके तहत स्नातक, पीजी, एमफिल व पीएचडी पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्रों को कटऑफ के बाद प्रवेश लेने व फीस जमा कराने के लिए कॉलेजों के चक्कर न काटने पड़ें।

ये भी पढ़े : INDvsSA : पहला वनडे मैच बारिश के कारण अभी तक नहीं हो पाया शुरू

हालांकि दाखिला समिति की इस सलाह पर अंतिम फैसला डीयू की अकादमिक मामलों की स्थायी समिति को लेना है। स्थायी समिति में डीयू की प्रवेश शाखा की तरफ से दाखिला समिति की सलाह को लागू करने की की सिफारिश की जाएगी। अभी तक डीयू प्रशासन द्वारा कॉलेजों की कटऑफ जारी होने के बाद छात्रों को कॉलेजों में जाकर तीन दिनों के अंदर अपना दाखिला सुनिश्चित करना होता था।

अगर आप आवेदन करना चाहते है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाके फॉर्म भर सकते है, फॉर्म  भर सकते है , वेबसाइट पर सीधा जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करें  

 

Related Articles

Back to top button