ड्राई स्किन हो या सेंसिटिव यहाँ जानिए हल्दी का फेस मास्क लगाने का सही तरीका
हल्दी एक एेसी चीज है जो हर रसोई घर में पाई जाती है। इसका इस्तेमाल खाने का रंग और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण किसी औषधी से कम नहीं हैं। हल्दी हमारे स्वास्थ्य और स्किन दोनों के लिए बहुत अधिक ही फायदेमंद है। इसको खाने या फेस पेक के रूप में प्रयोग करने से साफ, बेदाग और सुंदर त्वचा पाई जा सकती है।
1. ड्राई स्किन को हमेशा ही एक्ट्रा मॉइश्चराइजर और हाइड्रेशन की जरूरत होती है नहीं तो वह रूखी सूखी और बेजान नजर आने लग जाती है। ऐसे में हल्दी के साथ क्रीम, बेसन, चंदन, शहद और बादाम का तेल आदि मिला कर चेहरे पर लगाने से त्वचा का रूखापन भी दूर होता है और उसे नेचुरल ग्लो भी मिलता है।
2. त्वचा पर यदि मुंहासे हैं तो हल्दी के साथ दही, गुलाबजल, मुल्तानी मिट्टी आदि मिला कर लगाने से मुंहासे की समस्या में बहुत राहत मिलती है।
3. त्वचा में ज्यादा सीबम बनने के कारण त्वचा ज्यादा ऑयली हो जाती है। हल्दी का त्वचा पर इस्तेमाल करके सीबम के अत्याधिक प्रोडक्शन को नियंत्रित किया जा सकता है।
4. सेंसिटिव त्वचा पर भी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि यह एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल होती है। साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सेंसिटिव त्वचा को सॉफ्ट और सूदिंग बनाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :