फ़िरोज़ाबाद : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई…….

कलकत्ता से गुड़गांव जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ सड़क पर पलटी,एक दर्जन मजदूर मामूली रूप से घायल,बस में बैठे थे लगभग 70 मजदूर,बड़ा हादसा होने से टला।

कलकत्ता से गुड़गांव जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ सड़क पर पलटी। एक दर्जन मजदूर मामूली रूप से घायल,बस में बैठे थे लगभग 70 मजदूर,बड़ा हादसा होने से टला।

शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर चोरहे रोड पर डिवाइडर पर चढ़ पलट गई

कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,जी हां अगर हम पर ईश्वर की कृपा है तो हम हर मुसीबत से बच सकते हैं,ऐसा ही हुआ फिरोजाबाद में जहां कोलकाता से गुड़गांव जा रही डबल डेकर बस अनंत रित होकर थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर चोरहे रोड पर डिवाइडर पर चढ़ पलट गई।

 ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’ 

बस के पलटते ही बस में बैठे मजदूर दहशत में आ गए लेकिन ईश्वर की कृपा रही कि,करीब 70 मजदूरों में से एक दर्जन मजदूरों को ही थोड़ी बहुत चोट आई,वही बस पलटने की खबर से पुलिस प्रशासन पहुंच गया,और यात्रियों को उतरवाकर रोडवेज बसों द्वारा उन्हें गुड़गांव भेजा गया इस घटना में करीब एक दर्जन मजदूर यात्री घायल हुए हैं,लेकिन बस काफी डैमेज है जिसको jcv मशीन द्वारा नेशनल हाईवे से साइड में किया गया है जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके।

मजदूर यात्री ने बताया कि हम कलकत्ता से गुडगांव जा रहे थे काम करने के लिए एक जगह होटल पर रुके और खाना खाया,बस चल रही थी उस ड्राइवर को भी बोला कि सामने देखें,लेकिन बस पलट गई करीब 70 लोग हैं जो बस में थे 10 से 15 लोगों को चोट आई है थोड़ी बहुत।

बस काफी डैमेज हो गई है

बलदेव सिंह c.o शिकोहाबाद ने बताया की देखिए मजदूरों की बस है वोल्वो बस कलकत्ता से गुड़गांव दिल्ली जा रहे थे,यह डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई ईश्वर की कृपा रही कोई ज्यादा हताहत नहीं हुआ,थोड़ी बहुत मामूली चोट है रोडवेज बसों से गुड़गांव भेजा जा रहा है,बस काफी डैमेज हो गई है इसको साइड से करा दिया गया है और उसका मालिक को आने के लिए बता दिया है।

रिपोर्ट –  बृजेश सिंह राठौर

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button