चन्दौली : जीवनदायी वाहन से बाँट रहे थे मौत की खुराक, पुलिस ने अंतरराज्जीय तस्कर गैंग पकड़ा
तस्कर जनपद के ही एक सरकारी शराब की दुकान से खरीद कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिहार ले जा रहे थे
पूरा मामला धीना थाना क्षेत्र के जनौली मोड़ का है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शराब तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया। जहां एंबुलेंस लोगों को संजीवनी देने का काम करती है वही शराब तस्कर अब इसे तस्करी का साधन बना लिए है। एंबुलेंस से हजारों बोतल बीयर और विदेशी शराब बरामद हुई है।
जिसे तस्कर जनपद के ही एक सरकारी शराब की दुकान से खरीद कर अधिक मुनाफा कमाने के लिए बिहार ले जा रहे थे लेकिन पुलिस की जांच में पकड़े गए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर बिहार प्रांत और चंदौली जनपद के निवासी हैं जो काफी अर्से से शराब तस्करी के कारोबार में संलिप्त थे पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और आगे भी इनकी कड़ी को खंगाला जा रहा है।
दयाराम सरोज
दीपावली के मद्देनजर धीना पुलिस चेकिंग कर रही थी अचानक तेजी एम्बुलेंस आता दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन एम्बुलेंस चालक लेकर भागने लगा पुलिस ने पीछा किया। घेराबंदी कर एम्बुलेंस को कब्जे में ले लिया और जब उसकी तलाशी ली गयी तो पुलिस अवाक रह गयी। उसमे बियर सहित हजारों बोतल बिदेशी शराब बरामद हुई है। पुलिस ने एम्बुलेंस सहित शराब को कब्जे में लेकर तस्करो को जेल भेजकर आगे की कार्यवाई की जा रही है। बरामद शराब की कीमत दो लाख से अधिक हो का अनुमान है।
रिपोर्टर : राम कुमार जायसवाल
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :