राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का दान, उद्धव बोले- मैं BJP से अलग हुआ हूं हिंदुत्व से नहीं

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने की घोषणा की है. इस घोषणा के साथ ही सीएम उद्धव ने कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी से अलग हुआ हिंदुत्व से नहीं.”

बीजेपी पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं BJP से अलग हुआ हूं, हिंदुत्व से नहीं. बीजेपी का मतलब हिंदुत्व नहीं है. हिंदुत्व अलग है. बीजेपी अलग है.” महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार के 100 दिन पूरे होने पर अयोध्या पहुंचे उद्धव ने कहा कि मैं रामलला का आशीर्वाद लेने के लिए यहां आया हूं. आज मेरे साथ यहां भागवा परिवार के कई सदस्य हैं. पिछले डेढ़ साल में यह मेरी तीसरी यात्रा है. मैं आज पूजा भी करूंगा.

इसके साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, “मैं आज यहां से राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान करने की घोषणा करता हूं. यह दान महाराष्ट्र सरकार कि तरफ से नहीं, मेरे ट्रस्ट की ओर से दिया जाएगा.” ठाकरे ने आगे कहा कि रामलला का ऐसा भव्य मंदिर बनना चाहिए कि पूरी दुनिया देखे. यह हम सब की जिम्मेदारी है.

Related Articles

Back to top button