डोनाल्ड ट्रम्प ने मोदी को किया शुक्रिया, मोदी ने कहा मिलकर जीतेंगे कोरोना की लड़ाई
अमेरिका में भी कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से मलेरिया की दवा की मांग जिसको भारत ने मंजूरी दे दी। मंजूरी देने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प ने मोदी का आभार जताया।
क्या है मामला :
दर असल अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाइड्रॉक्सीक्लोरोकींन दवा की मांग की थी। जिस पर भारत सरकार ने इस समय रोक लगा रखी है परन्तु अमेरिका के अनुरोध करने पर भारत सरकार ने इस दवाई पर रोक हटा दी है अब यह दवाई अमेरिका को भेजी जाएगी।
कोरोना की लड़ाई में है कारगर :
दरअसल यह दवाई कोरोना के संक्रमण से लड़ने में कारगर साबित हो सकती है. इस दवाई को अमेरिका में लोगो के ऊपर परिक्षण किया जायेगा और यह दवाई कारगर साबित हो सकती है। जिससे कोरोना जैसी महामारी से निपटा भी जा सकता है।
डोनाल्ड ट्रम्प ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा धन्यवाद् :
भारत के द्वारा दवाई लगी रोक हटाने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इतने गंभीर समय में भारत ने जो हमारी मदद की वो बहुत ही असहज है जिसके लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद करता हूँ। हमारे और भारत के सम्बन्ध हमेशा से अच्छे थे और हमेशा अच्छे ही रहेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :