डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद पहली बार भारत को लेकर कही ये बात…

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक भाषण में जलवायु के मुद्दे को उठाया. डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद भेदभावपूर्ण पेरिस समझौते से फिर से जुड़ने को लेकर जो बाइडेन की आलोचना की.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने व्हाइट छोड़ने के बाद पहली बार सार्वजनिक भाषण में जलवायु के मुद्दे को उठाया. डोनाल्ड ट्रंप ने बेहद भेदभावपूर्ण पेरिस समझौते से फिर से जुड़ने को लेकर जो बाइडेन की आलोचना की. ट्रंप ने कहा, जब अमेरिका पहले से ही स्वच्छ और साफ है तो इससे जुड़ने से क्या फायदा है. इस दौरान ट्रंप ने कहा, भारत, चीन और रूस स्वच्छ नहीं हैं.

ट्रंप (Donald Trump) ने कहा, पहले चीन ने 10 सालों से कोई कदम नहीं उठाए हैं. रूस पुराने नियमों पर चलता है जो स्वच्छ मापदंड नहीं है, लेकिन हम शुरू से ही इसकी चपेट में आ गए जब हमें हजारों-लाखों नौकरियां गंवानी पड़ीं. यह त्रासदी थी लेकिन गुजर गई.

यह भी पढ़ें- बिकरु कांड से जुड़ी बड़ी खबर, STF ने सात लोगों को किया गिरफ्तार, बताया कैसे फरार हुआ था विकास दुबे ?

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अपने समर्थकों की तारीफ करते हुए कहा, हमारे पास सबसे स्वच्छ हवा और पानी है लेकिन उसका तब तक क्या फायदा जब हम स्वच्छ हैं लेकिन चीन नहीं है रूस नहीं है और भारत भी स्वच्छ नहीं है. वो धुंआ छोड़ रहे हैं. आप जानते हैं कि, हमारी दुनिया ब्रह्मांड का एक छोटा टुकड़ा है और हम हर चीज बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button