चुनाव परिणाम को बदलवाने के लिए ट्रंप ने उठाया ये शर्मनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी 2020 के चुनाव में हुई जो बाइडन की जीत को निष्प्रभावी करने के लिए अब मनमाने और निम्न स्तरीय कदम उठा रहे हैं।

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगी 2020 के चुनाव में हुई जो बाइडन की जीत को निष्प्रभावी करने के लिए अब मनमाने और निम्न स्तरीय कदम उठा रहे हैं। इन कदमों में वे मिशिगन में चुनाव से जुड़े अधिकारियों को फोन कर जीत के प्रमाण पत्र जारी न करने के लिए कह रहे हैं। पेनसिल्वेनिया में लोगों को पोपुलर वोटों को रद करने के लिए कोर्ट में जाने की सलाह दे रहे हैं। एरिजोना में मत सूचियों को प्रमाणित करने में देरी करने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रहे हैं।

चुनाव विशेषज्ञ ट्रंप और उनके सहयोगियों के इन कदमों को सत्ता में बने रहने की आखिरी कोशिश मान रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि बाइडन जनवरी में निर्धारित समय पर ही राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस पर काबिज हो जाएंगे। लेकिन ट्रंप इस समय जो कदम उठा रहे हैं उनसे अमेरिकी चुनाव व्यवस्था में लोगों का विश्वास कम होने की आशंका पैदा हो गई है।

यह भी पढ़ें- व्हाइट हाउस में बजा भारत का डंका, राष्ट्रपति बाइडेन की टीम का हिस्सा बनेगी ये महिला…

बता दें कि, माला अडिगा को जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन की नीति निदेशक के रुप में नियुक्त किया गया है.जिल बाइडेन अमेरिका की फर्स्ट लेडी बनी हैं. माला अडिगा पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं जो बाइडन की टीम का हिस्सा बनेंगी. वहीं इस लिस्ट में अभी कई और भारतीयों का नाम शामिल है. ये वह भारतीय अमेरिकी हैं जिन्होंने बाइडेन के लिए दिन-रात चुनावी कैंपेन जुटे रहे और ऐतिहासिक जीत दिलाने में कामयाब रहे.

माला ने अमेरिका की फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडन के एक वरिष्‍ठ सलाहकार और जो बाइडन के चुनावी कैंपेन में एक वरिष्‍ठ नीति सलाहकार के रूप में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है. इसके पूर्व माला बाइडन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थीं.

माला को व्‍हाइट हाउस में काम करने का अच्‍छा अनुभव रहा है. पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में वह शैक्षिक और सांस्‍कृतिक मामलों के ब्‍यूरों में शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए सहायक सचिव के रूप में कार्य‍ किया है। इसके अतिरिक्‍त मानवाधिकार निदेशक और वैश्विक महिला मुद्दों के कार्यालय में सचिव के रूप में कार्य कर चुकीं हैं.

Related Articles

Back to top button