अब फिर से डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका, ट्विटर-फेसबुक के बाद इस कंपनी ने लिया एक्शन…
अमेरिका निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगने के बाद एक और तगड़ा झटका लगा है. एपल कंपनी ने राइट विंग फ्रेंडली पार्लर एप को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है. एपल ने ऐप हटाते हुए कहा है कि, पार्लर ने लोगों की सुरक्षा पर बड़ते हुए खतरे को खत्म करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे इसलिए ऐस स्टोर से हटाया जा रहा है.
अमेरिका निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर बैन लगने के बाद एक और तगड़ा झटका लगा है. एपल कंपनी ने राइट विंग फ्रेंडली पार्लर एप को अपने ऐप स्टोर से हटा दिया है. एपल ने ऐप हटाते हुए कहा है कि, पार्लर ने लोगों की सुरक्षा पर बढ़ते हुए खतरे को खत्म करने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे इसलिए ऐस स्टोर से हटाया जा रहा है.
ट्रंप (Donald trump) समर्थक पार्लर ऐप पर अपनी मनमर्जी का कंटेंट शेयर करते रहे हैं. लेकिन एप्पल कंपनी ने इस ऐप पर बैन लगा दिया है, इससे एक दिन पहले गूगल ने भी अपने प्ले स्टोर से इस ऐप को हटा दिया था.
ट्विटर ने शुक्रवार के दिन ट्रंप (Donald trump) के 12 साल पुराने अकाउंट को परमानेंटली हटा दिया है, जिस पर 89 मिलियन यूजर्स जुड़े हुए थे. ट्विटर ने न केवल ट्रंप (Donald trump) का ही अकाउंट उड़ाया है, बल्कि उनके समर्थक और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन का अकाउंट भी हटा दिया है.
यह भी पढ़ें- जानवरों के लिए चारा लेने गई किशोरी के साथ युवकों ने किया दिल दहलाने वाला घिनौना काम, पीड़िता ने…
बता दें कि, ये ऐप साल 2018 में लांच किया गया था. इस ऐप की लोकप्रियता इसलिए ज्यादा थी क्योंकि इसपर बिना किसी प्रतिबंध के चरमपंथी अपने कंटेंट और विचारों को शेयर करते थे. अमेरिका के दक्षिणपंथी और चरमपंथियों में इसलिए भी खासा लोकप्रिय था क्योंकि फेसबुक और ट्विटर जैसी सख्त नीतियां इस ऐप पर लागू नहीं की गई थीं. यही वजह थी कि, इसपर बिना किसी रोकटोक के कंटेंट शेयर हो रहा था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :