योगी की पुलिस के आगे डॉन की सिट्टी-पिट्टी हुई गुल, पेशी में यूपी नहीं आना चाहता डॉन अतीक
पूर्व सांसद व माफिया डॉन अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की एक जेल में बंद है।
लखनऊ। आपने बड़े बुजुर्गों से सुना होगा, संभल कर चलो वरना समय कब पलटी मार जाए, यह कहा नही जा सकता। इसका जीता जागता उदाहरण इन दिनों उत्तर प्रदेश में देखा जा सकता है। एक समय प्रदेश में जिसके नाम से लोगों में दहशत रहती थी। आज वही डॉन प्रदेश नही आना चाहता है। जिसके कहानियों के चर्चे लोगों की जबान पर होते थे, आज वही बाहुबली यूपी आने में डर रहा है। जी हां आप सही अनुमान लगा रहे हैं, हम बात कर रहे हैं। गुजरात की एक जेल में बंद डॉन अतीक अहमद की।
गुजरात में है बंद
दरअसल बात यह है कि पूर्व सांसद व माफिया डॉन अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की एक जेल में बंद है। अतीक अहमद ने एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी लगाकर अपने ऊपर चल रहे आपराधिक मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराने की मांग की है। उसे इस बात का डर है कि यूपी लाते समय कहीं उसकी हत्या न कर दी जाए। उसने अपनी अर्जी में कहा कि न्यायिक अभिरक्षा में कई बंदियों की हत्या हो चुकी है। इसके साथ ही अर्जी में कोविड-19 का भी हवाला दिया गया है।
कोर्ट में दी अर्जी
आपको बताते चलें कि अतीक इन दिनों अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंदी है। उसके वकील ने एमपी-एमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल करते हुए मुन्ना बजरंगी की तरह अतीक की हत्या होने की आशंका जताई है। इतना ही नही पेशी में आने से बचने के लिए अतीक ने कई बीमारियों से ग्रसित होने का भी हवाला दिया है। अहमदाबाद से प्रयागराज की 1450 किलोमीटर की लंबी दूरी का हवाला देते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी करने की मांग की है।
बीमार होने की दी दुहाई
अतीक की तरफ से अहमदाबाद की जेल में कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित होने की दुहाई दी गई। वह किडनी और रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी से पीड़ित है। शुगर टाइप वन और हाई ब्लड प्रेशर का भी शिकार है। इसी के आधार पर उसे नैनी से अहदाबाद की जेल में हवाई सेवा से शिफ्ट किया गया था। बता दें अतीक पर विधायक राजू पाल की दिन दहाड़े हत्या सहित कई गंभीर मामलों में मुकदमे चल रहे हैं। अब जब उसे पेशी में यूपी लाने की भनक भर उसे लगी तो उसने यूपी न लाने की कोर्ट से गुहार लगाई है। शायद योगी की पुलिस के आगे उसकी सिट्टी पिट्टी गुल हो गई।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :