देश में आज से घरेलू हवाई यात्रा के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, इतने फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी
इससे पहले कोरोना और लॉकडाउन की वजह से एयरलाइंस कंपनियों को काफ़ी ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। केंद्र सरकार के इस कदम के बाद से एयरलाइंस कंपनियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
आज से देश में घरेलू हवाई यात्रा महंगी होने वाली है। तो जो लोग देश में ही कहीं जाने के लिए हवाई यात्रा करने वाले है। तो उन्हें अब अपनी जेब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी। जानकारी के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार रात हवाई किराये में 12.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय लिया है। बढ़े हुए दाम आज से लागू हो जायेंगे। हवाई किराये की अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही वैल्यू पर ये बढ़ोत्तरी की गई है।
इसके साथ ही कोरोना वायरस के कम होते असर को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में सभी एयरलाइंस को घरेलू उड़ानों की संख्या में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही कंपनियों को यात्री श्रमता बढ़ाने की भी अनुमति दे दी गई है। अब एयरलाइंस कंपनी ज्यादा यात्रियों को बिठा सकते है। अब इन घरेलू उड़ानों में यात्रियों की संख्या कुल सीटों के 65 प्रतिशत से बढ़ाकर 72.5 प्रतिशत कर दी गई है
बता दे कि इससे पहले कोरोना और लॉकडाउन की वजह से एयरलाइंस कंपनियों को काफ़ी ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ा है। केंद्र सरकार के इस कदम के बाद से एयरलाइंस कंपनियों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
चौथी बार बढ़ा है घरेलू हवाई यात्रा का सफर
जेट फ़्यूल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के चलते इस साल ये चौथा मौका है जब घरेलू उड़ानों के हवाई किराये में बढ़ोत्तरी की गई है। किराए में की गई इस 12.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ ही अब हवाई किराये में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली से मुंबई जाने के लिए पहले जहां मिनिमम 4,700 रुपये का किराया चुकाना पड़ता था वहीं अब इस बढ़ोत्तरी के बाद इसके लिए 5,287 रुपये का किराया देना होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :