डोईवाला- बाल विकास परियोजना की तरफ से मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित
महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा डोईवाला विकासखण्ड अंतर्गत उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में उच्च अंक लाने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा डोईवाला विकासखण्ड अंतर्गत उत्तराखंड बोर्ड से हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में उच्च अंक लाने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
आज डोईवाला ब्लॉक सभागार में मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्यातिथि के रूप में राज्य मंत्री करन बोरा, डोईवाला एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान व ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने शिरकत की। कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी पढ़ाव बेटी बचाव योजना को आगे बढ़ाना है, ताकि बेटियों को बोझ न समझा जाये और वह आगे चलकर भविष्य में अपने पैरों पर खड़ी हो सके। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मंचासीन लोगों ने बालिकाओं को आगे बढ़ने के टिप्स भी दिए, ताकि वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकें।
इस दौरान बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बालिकाओं व महिलाओं को दी जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी दी गयी, ओर सभी योजनाओं का समय पर लाभ लेने की लिए प्रेरित भी किया गया। वहीं बालिकाएं भी सम्मान लेकर उत्साहित दिखीं, ओर उन्होंने देश की रक्षा के साथ देश सेवा करने का संकल्प भी लिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :