डोईवाला : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन..

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला में प्रदर्शन कर महंगाई पर काबू ना पाने के लिए भाजपा की राज्य में केंद्र सरकार को दोषी बताते हुए सरकार का पुतला फुंक कर अपना विरोध जताया है।

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला में प्रदर्शन कर महंगाई पर काबू ना पाने के लिए भाजपा की राज्य में केंद्र सरकार को दोषी बताते हुए सरकार का पुतला फुंक कर अपना विरोध जताया है।

त्योहार के चलते बाजार में आलू प्याज के दाम जहां आसमान छू रहे हैं तो वही अन्य सब्जियां भी काफी महंगी है तथा अन्य चीजों की महंगाई भी बढ़ रही है लेकिन सरकार सबकुछ जानकर भी अनजान बनी हुई है जिसे कांग्रेस बर्दास्त नहीं करेगी।

महंगाई से परेशान

लोगों की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस ने कहा कि सरकार ने जो किसान बिल हाल ही में पास किया है उसी के कारण यह महंगाई बढ़ रही है लेकिन केंद्र की सरकार सिर्फ लालाओ की जेब भरने का काम कर रही है और गरीब आदमी पर महंगाई की मार पड़ रही है।
आज डोईवाला में कांग्रेश पर वरुण के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी के नेतृत्व में तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंकते हुए सरकार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओ ने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण किसान पहले ही बदहाल था लेकिन अब किसान बिल से किसान बर्बादी के कगार पर खड़ा हो गया है।

report : Rajkumar Aggarwal

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button