क्या आप जानते हैं राजाभैया की निजी ज़िंदगी से जुड़ी ये बातें
देश आजाद हो गया। राजा-महाराजा अब रहे नहीं। फिर भी अपने देश में एक ऐसे विधायक और मंत्री भी रहे हैं, जिन्हें आजादी के बाद भी जिंदगी राजाओं जैसी जीनी ही पसंद है।
देश आजाद हो गया। राजा-महाराजा अब रहे नहीं। फिर भी अपने देश में एक ऐसे विधायक और मंत्री भी रहे हैं, जिन्हें आजादी के बाद भी जिंदगी राजाओं जैसी जीनी ही पसंद है। न केवल इनके पास महंगी-महंगी बाइक्स और कारें हैं, बल्कि हवाई जहाज तक इन्होंने अपने पास रख रखा है। नाम है इनका राजा भैया।
इतना ही नहीं उनका रसूख और जलवा बाकि लोगों से उन्हें अलग पहचान दिलाता है। इलाके में वे जिधर से वो निकल जाते है लोगों की नज़रे ऊपर नहीं उठती।
जब इनकी उम्र केवल 24 साल की थी
वैसे, रघुराज प्रताप सिंह इनका नाम है। न केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी ये मंत्री रह चुके हैं। निर्दलीय विधायक भी हैं। जब इनकी उम्र केवल 24 साल की थी, तभी राजनीति में इन्होंने कदम रख दिया था।कुंडा में इनका बोलबाला रहा है। ये बाहुबली नेता है, लेकिन फिर भी जनता का दिल इन्होंने जीतकर बड़े भारी मतों से चुनाव में कई बार जीत भी हासिल की है।
सिद्धार्थनगर : मां को बचाने के लिए रोते, बिलखते और चीखतें रहे बच्चे …लेकिन फिर भी नहीं रुके वो…
प्रतापगढ़ में कुंडा के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जो कि पूर्व मंत्री रह चुके हैं और कई बार से निर्दलीय विधायक भी हैं, उनके काफिले की सभी गाड़ियों के अंत में या तो 0001 या फिर 0072 होता है। इनके काफिले की सभी गाड़ियां सफेद रंग की ही होती हैं।
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का जन्म 31 अक्टूबर, 1967 को प्रतापगढ़ के भदरी रियासत में हुआ है।
2- उनके पिता का नाम उदय प्रताप सिंह और माता मंजुल राजे है. मंजुल राजे भी एक शाही परिवार की है।
3- रघुराज प्रताप सिंह को राजा भैया और तूफान सिंह के नाम से भी जाना जाता है।
4- राजा भैया को घुड़सवारी का बहुत शौक है. एक बार घोड़े से गिरने से उनकी दो पसलियां टूट गईं।
5- राजा भैया बुलेट, जिप्सी के साथ ही हेलीकॉप्टर की सवारी का शौक रखते हैं।
6- 1993 में हुए विधानसभा चुनाव से उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। तब से वह लगातार विधायक बने हुए हैं।
7- मंदिर आंदोलन के दौर में मुलायम ने उनका विरोध किया था। उनपर दंगों में भूमिका निभाने का आरोप था।
8- यूपी में राजा भैया ठाकुरों और ब्राह्मणों की विरोधी राजनीति की एक धुरी बन चुके हैं।
9- दबंग राजा को अपने पिता से डर लगता था. बचपन में वह उनसे कभी आंख भी नहीं मिला पाते थे।
10- उनके पास करीब 200 करोड़ से ज्यादा चल-अचल संपत्ति बताई जाती है. इसमें पैतृक संपत्ति भी शामिल है।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :